जानिये क्यों बढ़ सकती है विराट और अनुष्का में दूरियाँ ??
2017 की सर्वाधिक चर्चित शादी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रही. शादी, हनीमून और रिसेप्शन की फोटोज अभी तक सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ जो बढ़ा सकती है विराट और अनुष्का की बीच की दूरी.
शादी के बाद अपना पहला मैच खेल रहे विराट का उत्साह बढ़ाने अनुष्का भी साउथ अफ्रीका पहुंची. अन्य क्रिकेटर की पत्नियों क साथ अनुष्का भी मैच का आनंद ले रही थी तभी भारतीय कप्तान विराट महज 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. विराट के आउट होते ही सोशल मीडिया पर अनुष्का को विराट के ख़राब प्रदर्शन का जिम्मेदार बताया जाने लगा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है है. इसके पहले भी अनुष्का विराट के ख़राब प्रदर्शन के लिए ट्रोल की जा चुकी हैं.
एक बार तो खुद विराट कोहली को सामने आ कर कहना पड़ा कि उनके खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का को जिम्मेदार न बनाया जाये. हम तो यही दुआ करते है कि दोनों की जोड़ी बनी रहे और ये अपने – अपने क्षेत्र में ऊंचाइयों को हासिल करे.
Pingback: Pari Trailer: Not for the Faint Hearted | Bollywoodguppy